राजस्थान में SIR के दबाव में एक और BLO की मौत


- परिवार ने लगाए अत्यधिक काम के बोझ के आरोप
बारां, 30 नवंबर। राजस्थान में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची अद्यतन का काम करते हुए एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत का दुखद मामला सामने आया है। बारां जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और बीएलओ अनुज गर्ग की देर रात मतदाता डेटा अपलोड करते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से मृत्यु हो गई।
काम करते हुए जमीन पर गिरे
पुलिस ने बताया कि अनुज गर्ग प्रताप विहार कॉलोनी स्थित अपने घर में देर रात मतदाता डेटा अपलोड कर रहे थे।
घटना: अनुज की बहन वंदना गर्ग ने बताया कि अनुज काम के बोझ के कारण हर रात देर तक काम करते थे। उस रात भी वह मतदाता फ़ॉर्म अपलोड कर रहे थे। उन्होंने चाय मांगी, लेकिन पीने से कुछ ही मिनट पहले वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।



अस्पताल: परिजन तुरंत अनुज को जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप: अत्यधिक दबाव में थे. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि अनुज गर्ग अत्यधिक काम के दबाव और तनाव में थे, जिसके कारण उनकी जान गई।



मृतक के भाई अनुपम गर्ग ने कहा, “वह सरकारी टीचर थे और बीएलओ के पद पर भी थे। वह सुबह 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक काम करते थे। इस वजह से उन्हें मानसिक तनाव हुआ और रात करीब 1 बजे उन्हें सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई।” अनुज गर्ग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारां में शिक्षक थे और 2012 में सेवा में शामिल हुए थे। रविवार सुबह निहालगंज पुलिस और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने अनुज के घर जाकर बयान दर्ज किए और बाद में पोस्टमॉर्टम किया गया।








