चेन्नई में अणुव्रत प्रेरणा दिवस के साथ उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ



साहुकारपेट, चेन्नई, 1 अक्टूबर । अणुविभा (अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास) के तत्वावधान में देश भर में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। इसी क्रम में, अणुव्रत समिति, चेन्नई द्वारा साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा 4 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में प्रथम दिवस ‘अणुव्रत प्रेरणा दिवस’ और ‘अणुव्रत गीत महासंगान’ के साथ सप्ताह का आगाज़ किया गया।
साध्वीश्री का मार्गदर्शन: अणुव्रत ही कल्याण मित्र
नमस्कार महामंत्र और नवरात्र अनुष्ठान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में साध्वीश्री उदितयशाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि साधना का प्रत्येक पड़ाव व्रत की चेतना से जुड़ा हुआ है। उन्होंने ज़ोर दिया कि अणुव्रत के छोटे-छोटे नियम व्यक्ति के भीतर नैतिकता, सहृदयता और समत्व का जागरण करते हैं। साध्वीश्री ने अणुव्रत की व्यापकता बताते हुए कहा कि अणुव्रत किसी सीमा में बँधा हुआ नहीं है। नास्तिक ही नहीं, अपितु आस्तिक भी इसे अपनाकर अपना जीवन विकास कर सकता है और स्वयं, स्वयं का कल्याणमित्र बन सकता है। उन्होंने पूरी परिषद से अणुव्रत रूपी महाहवन से जुड़ने और हर मानव में सद्भावना और नैतिकता का शंखनाद करने का आह्वान किया, ताकि गणाधिपति तुलसी का अवदान हर किसी के हृदय में बस जाए।




गीत महासंगान और भागीदारी
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के सदस्यों के साथ-साथ जनमेदिनी के सामूहिक अणुव्रत गीत महासंगान से पूरा भवन गूँज उठा।
आयोजन का आह्वान: अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत ने सदन से सप्ताह भर चलने वाले सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया। साहूकारपेट और पट्टालम के तेरापंथ जैन विद्यालय के अलावा, अभातेयुप (अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद) के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत ने सप्ताह भर चलने वाले के सभी कार्यक्रमों में जुड़ने का सदन से आह्वान किया। इस अवसर पर मंत्री कुशल बाँठिया, कार्यक्रम संयोजक भरत मरलेचा, प्यारेलाल पितलिया, तनसुख नाहर, संतोष सेठिया, विमल चिप्पड, प्रकाश मुथा, कमलेश नाहर, उगमराज सांड, महेंद्र मांडोत, महावीर गेलडा, चंद्रेश चिप्पड़, प्रवीण बाबेल इत्यादी अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
तेरापंथ जैन विद्यालय साहूकारपेट, तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के अलावा अभातेयुप के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भी अणुव्रत गीत महासंगान का कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में किया गया।

