भाजपा ने बीकानेर सहित संभाग के जिलों के प्रभारी व सह-प्रभारियों की घोषणा की


बीकानेर, 8 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के निर्देशानुसार, राज्य भर में संगठनात्मक नियुक्तियाँ करते हुए बीकानेर सहित कई जिलों के लिए जिला प्रभारियों एवं जिला सह-प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है।



नियुक्तियां और शुभकामनाएँ
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिन कार्यकर्ताओं को संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह सभी अनुभवशील, कर्मठ और निष्ठावान हैं।”



मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी सूची के अनुसार निम्न नियुक्तियां की गई हैं ।
ओम सारस्वत — बीकानेर शहर जिला प्रभारी,
प्रियंका बालान — बीकानेर शहर जिला सह-प्रभारी,
विजय आचार्य — चूरू जिला प्रभारी,
दशरथ सिंह शेखावत — श्रीगंगानगर जिला प्रभारी,
अखिलेश प्रताप सिंह — जोधपुर देहात जिला सह-प्रभारी,
मोहन सुराणा — श्रीगंगानगर जिला सह-प्रभारी बने
इन नियुक्तियों की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
==============








