ब्रेक चिपकने से कोच के नीचे हुई घर्षण और आगजनी, यात्रियों में मची भगदड़

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • रेलवे कर्मचारियों ने फायर सिस्टम से 45 मिनट में पाया काबू

बीकानेर, 1 नवंबर। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। अलवर जिले के तिजारा फाटक के पास ट्रेन के एक कोच के नीचे से अचानक धुआँ उठने लगा, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यह घटना सुबह करीब 11:45 बजे हुई। धुआँ उठते देख घबराए यात्रियों ने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन झटके के साथ रुक गई और कई यात्री सुरक्षित स्थान पर उतर गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और इलेक्ट्रिशियन मौके पर पहुंचे। जाँच में पता चला कि कोच के ब्रेक चिपक जाने के कारण नीचे घर्षण हुआ और आग लग गई। रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन में लगे फायर सिस्टम की मदद से 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया और ब्रेक को दुरुस्त किया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक तिजारा फाटक के पास रुकी रही। ट्रेन के इलेक्ट्रिशियन सर्वेश चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। एहतियातन फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। बाद में ट्रेन को अलवर जंक्शन के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया। स्टेशन मास्टर राजेश मीणा ने बताया कि खैरथल स्टेशन से चलने के कुछ ही देर बाद यात्रियों ने चेन खींच दी, जिससे ट्रेन के पहिए के पास लगी लबड़ गर्म हो गई और धुआं उठने लगा। बाद में अलवर के पास बने रेलवे के केबिन के पास ट्रेन को रोककर स्थिति संभाली गई।

pop ronak
kaosa

यात्रियों का बयान
दिल्ली से सफर कर रहे यात्री महेंद्र ने बताया कि ट्रेन अलवर स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले झटके के साथ रुकी। जब लोग नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि कोच के नीचे से सफेद धुआं उठ रहा था।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *