युवाओं और नियोक्ताओं को जोड़ेगा ‘करियर सेतु’ मोबाइल ऐप



बीकानेर, 7 सितंबर। युवाओं को नौकरी के अवसर और नियोक्ताओं को योग्य कर्मचारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, निर्विकल्प फाउंडेशन ने एक अभिनव पहल करते हुए ‘करियर सेतु’ नामक एक मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस ऐप का बीटा लॉन्चिंग रविवार को जिला उद्योग संघ सभागार में हुआ।
ऐप का उद्देश्य और लाभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐप युवाओं और नियोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐप में केंद्र और राज्य सरकार की युवा कल्याण और रोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिंक भी शामिल किए जाएं।




महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह ऐप युवाओं को घर बैठे ही करियर की जानकारी और रोजगार के विकल्प देगा। इससे युवाओं को बिचौलियों की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं से इस ऐप पर पंजीकरण कराने का आग्रह किया ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।


ऐप की कार्यप्रणाली
ऐप डेवलपर मितेश खत्री ने बताया कि नियोक्ता और नौकरी चाहने वाले, दोनों को केवल एक बार पंजीकरण कराना होगा। यह सुविधा उन्हें अपने लिए सही अवसर या कर्मचारी खोजने में मदद करेगी। निर्विकल्प फाउंडेशन के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा नियोक्ताओं ने इस ऐप पर पंजीकरण करवाया है और इसे जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया जाएगा।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद और व्यवसायी उपस्थित थे।