पुलिस सम्मेलन में बोले सीएम भजनलाल शर्मा- ‘विकसित भारत के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था अनिवार्य

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर, 8 जनवरी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था को विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला बताया। ‘विकसित भारत में पुलिस व्यवस्था’ विषय पर केंद्रित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पिछले दो वर्षों में अपराधों में आई 15 प्रतिशत की कमी को सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में औपनिवेशिक कानूनों की जगह लाई गई नई न्याय संहिता से जनता में त्वरित न्याय का विश्वास जगा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के दौरान पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये का फंड गठित किया जा रहा है और 350 करोड़ रुपये की लागत से ‘सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल रूम’ व तकनीकी प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की जाएगी। साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, गैंगस्टर द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए विशेष स्क्रीनिंग और निगरानी प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया।

pop ronak

आगामी 12 जनवरी को ‘युवा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक अनूठी पहल की घोषणा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिन विद्यार्थियों को थानों का भ्रमण (विजिट) कराया जाए। इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी को पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति और नए कानूनों के बारे में जागरूक करना है। शर्मा ने सुझाव दिया कि 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाले अधिकारी एक-एक थाना गोद लें और कनिष्ठ कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करें।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस अकादमी को देश का ‘उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान’ का दर्जा मिलने पर बधाई दी। क्षमता संवर्धन आयोग द्वारा यह सम्मान पाने वाली यह देश की पहली राज्य पुलिस अकादमी बनी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ई-विजिटर्स पोर्टल और ई-जीरो एफआईआर का शुभारंभ किया तथा ‘राजस्थान पुलिस प्राथमिकता-2026’ पुस्तिका का विमोचन भी किया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने भी प्रदेश में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करने के संकल्प को दोहराया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *