श्री कृपाल भैरूंनाथ मंदिर में भक्तिमय जागरण



बीकानेर, 6 सितंबर। श्री कृपाल भैरूंनाथ मंदिर ट्रस्ट, बीकानेर में शुक्रवार की रात भैरूंनाथ का जागरण शिक्षाविद भगवानदास पड़िहार के समन्वय में हुआ। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायक किशनकांत पुरोहित ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की और रात भर अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति का माहौल बनाए रखा। उन्होंने ‘रुण झुण बाजे घूघरा बाबे रा’ और ‘कोड़ाणै रा नाथ भैरूंजी अरज सुणों म्हारी’ जैसे लोकप्रिय भजन सुनाए। गायक शंकर व्यास ने ‘भैरूनाथ आडो आसी रे’ और ‘दारुड़ो दाखयात को’ जैसे भजनों से भक्तों में जोश भर दिया।




वहीं, मुकेश मारवाड़ी के गाए ‘भैरूनाथ रा घुघरिया जद आंगणै में बाजे रे’ भजन ने सबका मन मोह लिया। राज पुरोहित, पवन और रूपकिशोर व्यास ने भी अपने भजनों से जागरण में चार चाँद लगाए। काना महाराज ने अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान और राधाकृष्ण की सजीव झाँकी ने भी भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजयसिंह पंवार ने बताया कि यह जागरण पिछले 45 वर्षों से लगातार होता आ रहा है और जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है, भैरूंनाथ उसे अवश्य पूरा करते हैं।

