डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा बने बीकानेर मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल



बीकानेर, 8 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (SPMC) का नया प्रिंसिपल (प्राचार्य एवं नियंत्रक) नियुक्त कर दिया है। डॉ. वर्मा इससे पहले पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। यह नियुक्ति अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
कार्यकाल समाप्ति पर हुई नियुक्ति
डॉ. वर्मा ने डॉ. गुंजन सोनी का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 10 अक्टूबर 2025 को समाप्त होने जा रहा है। डॉ. सोनी अब अपने श्वसन रोग विभाग में सेवाएं देना जारी रखेंगे। डॉ. वर्मा SPMC के जनरल मेडिसिन विभाग में वरिष्ठ आचार्य हैं। चिकित्सा विभाग के उप शासन सचिव की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।




पीबीएम अधीक्षक पद पर संभावित नियुक्ति
डॉ. वर्मा के प्रिंसिपल बनने के कारण पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक का पद रिक्त हो गया है। सूत्रों के अनुसार, इस पद की जिम्मेदारी डॉ. मनोहर लाल दवा को सौंपे जाने की प्रबल संभावना है। उच्च स्तर पर इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है, और शीघ्र ही आधिकारिक आदेश जारी होने की उम्मीद है।



