डॉ. वी.के. गांधी को राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर में भावभीनी विदाई

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

गंगाशहर, 29 सितंबर। राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर में अपनी 34 वर्ष से अधिक की राजकीय सेवा पूरी करने वाले पैथोलॉजिस्ट डॉ. वी.के. गांधी को आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। डॉ. गांधी पिछले 3 वर्षों से गंगाशहर अस्पताल में अपनी सेवाएँ दे रहे थे।
अतिथियों द्वारा सम्मान और शुभकामनाएँ
विदाई समारोह में संयुक्त निदेशक चिकित्साधिकारी डॉ. देवन्द्र चौधरी ने डॉ. गांधी को साफा पहनाया, उप निदेशक डॉ. राहुल हर्ष ने शॉल ओढ़ाया और डॉ. संजीव सहगल ने उन्हें नारियल भेंट कर स्वागत किया। गीतांजलि ने डॉ. गांधी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा गांधी का तिलक लगाकर सम्मान किया। डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने डॉ. गांधी के सम्मान में अभिनंदन पत्र का पठन किया। अस्पताल के सभी चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों और समस्त स्टाफ ने भी डॉ. गांधी को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। डॉ. विजयपाल सुनिया, डॉ. जयसिंह राठौड़, डॉ. असलम, डॉ. रेणु बजाज, डॉ. खुशबू जोशी, डॉ. रेखा मोहता, सोहनलाल चौधरी और गंगाशहर नागरिक परिषद् के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

वरिष्ठ अधिकारियों के उद्गार
डॉ. देवन्द्र चौधरी (संयुक्त निदेशक) ने डॉ. गांधी के 34 वर्षों से अधिक के बेदाग सेवाकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. गांधी एक कुशल पैथोलॉजिस्ट व चिकित्सक के साथ ही सुहृदय, खुशमिजाज और सेवाभावी व्यक्ति हैं, जो उनकी निष्ठापूर्ण कार्यशैली का परिचायक है।

pop ronak
kaosa

डॉ. राहुल हर्ष (उप निदेशक) ने डॉ. गांधी के सेवा निवृत्त जीवन को नया शुभारम्भ बताते हुए उनके स्वस्थ, सार्थक और सफल भावी जीवन की कामना की।

डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा कि गंगाशहर अस्पताल के विकास और प्रशासनिक कार्यों में भी डॉ. गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

नागरिक परिषद् ने सराहा मानवता की सेवा
सहयोगी संस्था गंगाशहर नागरिक परिषद् के कन्हैयालाल बोथरा और सम्पतलाल दूगड़ ने भी डॉ. गांधी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। परिषद् के संयोजक ने कहा कि चिकित्सा का प्रोफेशन मानवता की सेवा का कार्य है, और डॉ. गांधी ने एक आदर्श चिकित्सक के रूप में अमूल्य सेवा की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सभी जाँचों के लिए पर्याप्त मशीनें और उपकरणों की व्यवस्था में डॉ. गांधी का कुशल मार्गदर्शन रहा है।

डॉ. गांधी ने व्यक्त की कृतज्ञता
डॉ. वी.के. गांधी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न जगहों पर सेवा की, मगर गंगाशहर अस्पताल में उन्हें जो कार्य करने की सुविधाएँ, वातावरण और सामंजस्य मिला, उससे वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ की स्मृतियाँ सदा उनके साथ रहेंगी। इस अवसर पर डॉ. रेणु बजाज ने भी स्वरचित कविता के माध्यम से अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सरला ने किया। समारोह में अस्पताल स्टाफ, गंगाशहर नागरिक परिषद् के सदस्य, एडवोकेट एन.के. गांधी, डॉ. नितिन गांधी, दिनेश जैन सहित डॉ. गांधी के परिजन और मित्रगण उपस्थित रहे।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *