सीबीएसई के कक्षा 10वीं व 12वीं नतीजों में 90 प्रतिशत से उपर के छात्र छात्राओं का अभिनन्दन


बीकानेर , 15 मई। एच पी मोदी स्कूल , वृंदावन एनकलेव बीकानेर में सीबीएसई के कक्षा 10वीं व 12वीं नतीजों में 90 प्रतिशत से उपर के छात्र छात्राओं के लिए अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रवीण मोदी , विशिष्ट अतिथि शकील मोहम्मद व डायरेक्टर श्रीमती स्वाति पारीक प्रिसिंपल रितेश अरोड़ा, एडमिन हेड श्रीमती रीना सिडाना, कॉर्डिनेटर श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती हिना सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।




कार्यक्रम की शुरुआत मे स्वागत उद्बोधन में श्रीमती स्वाति पारीक ने श्रीमती प्रवीण मोदी का स्वागत किया व सभी विद्यार्थियों को बधाई व शुभ कामनाएं दी ।
प्रधानाचार्य रितेश अरोड़ा ने शकील मोहम्मद का स्वागत किया व वर्तमान मे कक्षा दसवीं व बारहवीं मे पढने वाले छात्र छात्राओ को इनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी ।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीण मोदी ने अपने आशीर्वचन में छात्र छात्राओ को उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभ कामनाए दी। शकील मोहम्मद, श्रीमती रीना सिडाना व श्रीमती हिना सिद्दकी ने भी सभी छात्र छात्राओ का स्वागत किया व मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि सिंह ने किया ।

