बीकानेर केईएम रोड की दुकान में आग- एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू


बीकानेर, 1 दिसंबर । बीकानेर के व्यस्त केईएम रोड स्थित सहल पैलेस मार्केट में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग अंडरग्राउंड में स्थित राजस्थान मोजड़ी शॉप (जूतों की दुकान) में लगी थी, जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
देर रात लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
घटना: रात करीब 9 बजे मिलान ट्रैवल्स के पास लोगों को धुआँ उठता दिखाई दिया, जो धीरे-धीरे तेज लपटों में बदल गया। आग इतनी भीषण थी कि अंडरग्राउंड से लपटें बाहर तक दिखाई देने लगीं।



तत्काल सूचना: लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बचाव प्रयास: इससे पहले आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेजी के कारण वे सफल नहीं हो पाए और लोग आसपास भी नहीं पहुँच सके।
काबू पाया: थोड़ी देर में कोटगेट पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।



माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। आग से जूतों की दुकान को भारी नुकसान हुआ है, और आशंका है कि आसपास की अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान पहुँचा है।








