बीकानेर में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे चार युवक गिरफ्तार


बीकानेर, 27 अक्टूबर । मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में जुटे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देश पर की गई, जिसमें एक बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है। पुलिस ने लगातार बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए रविवार को कई स्थानों पर दबिश दी, जिसके तहत मुक्ता प्रसाद नगर थाने ने इन युवकों को गिरफ्तार किया।




हनुमानगढ़ और बीकानेर के हैं आरोपी



गिरफ्तार किए गए चार युवकों में से दो हनुमानगढ़ जिले के और दो बीकानेर के रहने वाले हैं।
हनुमानगढ़ निवासी: हुसैन पुत्र इकरामूदिन तेली मुसलमान (23 वर्ष, नेहरू नगर, नोहर) और जसवंत सिंह पुत्र इंद्राजसिंह जाट (36 वर्ष, रातुसर, नोहर)।
बीकानेर निवासी: महावीर जाट (25 वर्ष, गली नंबर 18, रामपुरा बस्ती) और लक्की खां पुत्र सलीम उर्फ शाहरुख खां मुसलमान (19 वर्ष, टैक्सी स्टैंड, सर्वोदय बस्ती)।
पुलिस ने बताया कि इन युवकों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस अब इन युवकों से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि वे किस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।








