पब्लिक पार्क में टॉय ट्रेन की निःशुल्क यात्रा अवधि 10 दिन बढ़ी


बीकानेर, 1 दिसंबर । बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) और मोदी डेयरी के बीच हुए एमओयू के तहत पब्लिक पार्क में प्रायोगिक रूप से शुरू हुई टॉय ट्रेन की निःशुल्क यात्रा बच्चों के बीच खूब लोकप्रिय हो रही है। बच्चों के भारी उत्साह और पार्क के प्रति जनता के बढ़ते रुझान को देखते हुए, फर्म ने इस टॉय ट्रेन की निःशुल्क यात्रा अवधि को आगामी 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।
बच्चों के बीच बढ़ा आकर्षण
यात्रा का समय: यह ट्रेन प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक संचालित हो रही है।
यात्रियों की संख्या: विगत 15 दिनों में लगभग 4000 बच्चों व महिलाओं ने इस ट्रेन की यात्रा का लुत्फ उठाया है।
अनुभूति: पार्क संचालक सुनीलम ने बताया कि रेलगाड़ी के चलने पर इसका बजने वाला हॉर्न और पेड़-पौधों के बीच से गुजरना बच्चों को वास्तविक रेल में बैठे होने की सुखद अनुभूति करवाता है।
सेल्फी क्रेज: ट्रेन के भीतर लगाई गई लाइट्स के कारण रात में ट्रेन में बैठने वाले लोगों में सेल्फी का क्रेज भी देखने को मिलता है। शनिवार और रविवार को भीड़ को संभालने के लिए फर्म द्वारा विशेष व्यवस्था की जाती है।



पार्क में सुविधाओं का विस्तार
पार्क संचालक सुनीलम ने बताया कि पार्क को विकसित करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और भविष्य में कई नई सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी .



फूड जोन: मौके पर ही एक फूड जोन बनाया गया है, जहाँ पर्यटकों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसका आने वाले दिनों में और विस्तार किया जाएगा।
अन्य सुविधाएँ: यहाँ झूलों की व्यवस्था भी की जा रही है।
वृक्षारोपण: फर्म द्वारा पार्क में 2000 पौधे लगाए जाएँगे, जिनमें से लगभग 700 पौधे लगाए जा चुके हैं। शेष पौधे भी बहुत जल्दी लगा दिए जाएँगे। पूरे पार्क में हरी दूब (घास) लगाया जाना भी प्रस्तावित है।
पार्किंग: आने वाले दिनों में पार्क के भीतर ही वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सड़कों पर लगने वाले अनावश्यक जाम से बचा जा सकेगा। निकट भविष्य में ट्रेन में बैठने के लिए लिया जाने वाला किराया बीकानेर विकास प्राधिकरण से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा।








