डॉ. कल्ला ने भानी भाई को बताया ‘प्रतिभाशाली और दूरदर्शी नेता’


- पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
बीकानेर, 30 दिसम्बर। राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और बीकानेर के प्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचित पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा (भानी भाई) की आठवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को बीकानेर के कांग्रेसजनों और प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पब्लिक पार्क स्थित शहीद उद्यान में आयोजित पुष्पांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके सादगीपूर्ण जीवन और बीकानेर के विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
जन-नायक के रूप में भानी भाई का योगदान
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने भवानी भाई के बहुमुखी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उनके पत्रकारिता के दिनों को याद करते हुए बताया कि वर्षों पहले एक फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपनी सूझबूझ से पत्रिका समूह से एक लाख रुपये की सहायता दिलवाई थी, जो उस समय एक बड़ी उपलब्धि थी। गरीबों का उत्थान केलिए यूआईटी (न्यास) अध्यक्ष के रूप में उन्होंने वंचित तबके के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। डॉ. कल्ला ने कहा कि उनका पूरा जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।


सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल और पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने भवानी भाई को संगठन का सच्चा पैरोकार बताया। मेघवाल ने कहा कि उन्होंने जिस सादगी के साथ समाज सेवा की, वह आज के दौर में दुर्लभ है। लक्ष्मण कड़वासरा ने उनके पार्टी के प्रति अटूट समर्पण की प्रशंसा की। वहीं, प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने उन्हें ईमानदारी और वफादारी की प्रतिमूर्ति करार दिया।


महापौर के रूप में ‘गरीबों के मसीहा’
महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती शशिकला राठौड़ ने महापौर के रूप में भवानी शंकर शर्मा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके द्वार हर फरियादी के लिए हमेशा खुले रहते थे। वे तुरंत जनसमस्याओं का निराकरण करते थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राहुल जादूसंगत ने उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ बताते हुए उनके जीवन संघर्षों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कांग्रेसजनों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
आयोजक नितिन वत्सस के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ नेता प्रेमरतन जोशी “पट्टू”, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. पी.के. सरीन, पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा। यूथ कांग्रेस के तोलाराम सियाग, भंवर कूकना, मनोज चौधरी, फिरोज अहमद भाटी। मुकेश जोशी, शिवरी चौधरी, शलिना खान, हरिप्रकाश वाल्मीकि और अकरम अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।








