राजस्थान के 35 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड


भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप, सीकर में खंडेलवाल ट्रेडिंग और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर बड़ी छापेमारी



जयपुर/भीलवाड़ा/सीकर, 12 नवंबर। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के बड़े मामलों को लेकर राजस्थान के तीन प्रमुख शहरों जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों के 35 ठिकानों पर बुधवार सुबह से एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है।
तीन शहरों में 35 ठिकाने
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, स्टील कारोबारी कंपनियों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिल रही थी। इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग की लगभग 50 टीमें इन तीनों शहरों में एक्शन में लगी हुई हैं। जयपुर में 15 जगहों सहित सीकर और भीलवाड़ा में कुल 35 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन किया गया। इस छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी उजागर होने की उम्मीद जताई गई है।



भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप पर कार्रवाई
भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर मुख्य रूप से छापे मारे गए हैं। आयकर अधिकारियों की टीम गांधीनगर स्थित ग्रुप के मुख्य कार्यालय और पांसल रोड की फैक्ट्री में पहुँची और सर्च की कार्रवाई शुरू की।
रत्नाकर सरिया के डायरेक्टर शंकर लाल जाट हैं, उनके भाई डालचंद जाट भी कंपनी में सहयोगी हैं। उनका बेटा राजेंद्र चौधरी भी कारोबार संभालता है। कंपनी का सालाना टर्न ओवर 100 करोड़ से ज्यादा का बताया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रत्नाकर ग्रुप पर डीजीजीआई (DGGI) ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई थी।
सीकर में दो कंपनियों पर छापा
सीकर में आयकर विभाग की टीमों ने खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर छापा मारा है। आयकर विभाग के 12 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी 4 गाड़ियों में सीकर पहुँचे और कार्रवाई शुरू की।
डिजिटल उपकरण खंगाले जा रहे
आयकर विभाग की टीम सभी स्टील कारोबारियों के दफ्तरों और फैक्ट्रियों में मौजूद दस्तावेजों की गहन जाँच कर रही है। इसके अलावा, टैक्स चोरी से जुड़े सबूत जुटाने के लिए वहाँ रखे डिजिटल उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है।








