जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड का वार्षिक साधारण अधिवेशन समायोजित



चेन्नई, 7 अक्टूबर । श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट, चेन्नई का वार्षिक साधारण अधिवेशन प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन, साहूकारपेट की तृतीय मंजिल पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साध्वी श्री उदितयशा ठाणा 4 के आशीर्वचन एवं मंगल पाठ के साथ अधिवेशन की कार्यवाही सानंद संपन्न हुई।
दो वर्ष के लिए पंद्रह ट्रस्टियों का निर्विरोध निर्वाचन
अधिवेशन का मुख्य आकर्षण आगामी दो वर्षीय कार्यकाल (2025-2027) के लिए पन्द्रह ट्रस्टियों का निर्विरोध निर्वाचन रहा। चुनाव अधिकारी संपतराज चोरडिया और सह-चुनाव अधिकारी शांतिचंद भंडारी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 17 नामांकन पत्रों में से दो वापस ले लिए गए थे, जिसके कारण 15 ट्रस्टी निर्विरोध चुने गए। वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए G.C. DAGA & Co. को अंकेक्षक नियुक्त किया गया।




कार्य प्रगति और वित्तीय आत्मनिर्भरता
प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड ने सदन का स्वागत करते हुए पिछले दो वर्षों में किए गए आध्यात्मिक, सामाजिक और विकास के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संपूर्ण सदन ने “ओम अर्हम” की ध्वनि से प्रसन्नता व्यक्त की और प्रतिवेदन को पारित किया। मंत्री गौतमचंद धारीवाल ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष अनिल लुणावत ने 2024-2025 के अंकेक्षित हिसाब और आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि ट्रस्ट बोर्ड अब अर्थ के संबंध में आत्मनिर्भर बन चुका है। भवन व्यवस्थापक चंद्रेश चिप्पड ने भवन की सुव्यवस्थित प्रगति और दैनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। सहयोगी भवन व्यवस्थापक नरेंद्र भंडारी, तरुण दूगड़ और गौतमचंद आच्छा की सेवाओं की भी सराहना की गई।



सदन ने एकमत से मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं भवन व्यवस्थापक की रिपोर्ट को पारित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड परिवार, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम और उत्तर चेन्नई सभा सहित अन्य संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी महनीय उपस्थिति रही। कार्यकाल की संपन्नता पर ट्रस्ट बोर्ड की संपूर्ण कार्यसमिति का स्मृति चिन्ह द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मंत्री गौतमचंद धारीवाल ने किया, और आभार ज्ञापन सहमंत्री प्रवीण बाबेल ने व्यक्त किया।
