जयपुर हाईकोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी, दहशत का माहौल

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर, 9 दिसंबर । राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शहर में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। मंगलवार सुबह करीब 9:43 बजे रजिस्ट्रार सीपीसी को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

अफरा-तफरी और जांच
धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत हाईकोर्ट की बिल्डिंग खाली करा ली। मौके पर बम स्क्वॉड और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की गई। इस दौरान परिसर के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई और अदालत का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। करीब ढाई घंटे तक गहन सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद, जांच एजेंसियों ने दोपहर 12:30 बजे बिल्डिंग के सुरक्षित होने की पुष्टि की, जिसके बाद वकीलों और अन्य लोगों को अंदर जाने दिया गया।

pop ronak
kaosa

वकीलों और जजों में नाराजगी
लगातार मिल रहीं फर्जी धमकियों के कारण कोर्ट का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिससे वकीलों और जजों में खासी नाराजगी है। पिछले 40 दिनों में हाईकोर्ट को यह चौथी धमकी मिली है। इन धमकियों के कारण आज भी सभी सुनवाई स्थगित कर दी गईं। पुलिस अभी तक मेल भेजने वाले को ट्रेस करने में सफल नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

साइबर सेल को सौंपी गई जांच
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, फर्जी ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, प्रवेश-निरीक्षण बढ़ाने और निगरानी प्रणाली को आधुनिक बनाने पर विचार किया जा रहा है। हाईकोर्ट को पहली बार 31 अक्टूबर को धमकी मिली थी, जिसके बाद 5 दिसंबर और 8 दिसंबर को भी इसी तरह की धमकियां दी गईं।   देश में धमकी भरे मेल का पैटर्नशहर में बम की सूचना देकर दहशत फैलाने का एक नया पैटर्न सामने आया है। देश में बम होने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के मामलों में दिल्ली-एनसीआर टॉप पर है। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान है, और जयपुर इस सूची में 5वें नंबर पर है। वर्ष 2025 में अकेले जयपुर में ऐसे 57 ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं।

===============

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *