जमीअत उलमा-ए-हिन्द बीकानेर का 17वाँ रक्तदान शिविर 5 सितम्बर को



बीकानेर, 28 अगस्त। इंसानियत की खिदमत और ज़रूरतमंद मरीज़ों की मदद के लिए जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर शाखा, इस साल भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। यह उनका 17वाँ वार्षिक शिविर है।
शिविर का आयोजन 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को किया जाएगा, जो कि 12 रबीउल अव्वल 1447 हिजरी की मुबारक तारीख़ है। इस ख़ास मौके पर, यह पहल पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे विलादत की याद में की जा रही है, ताकि समाज में भाईचारा, मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम फैले।




शिविर का विवरण: दिनांक: 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार), समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक, स्थान: सुनारों का पंचायत भवन, पुरानी जेल रोड, बीकानेर रहेगा। जमीअत उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने सभी से अपील की है कि वे इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा नेक कार्य है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है।

