जिला अस्पताल में नवजात बच्चों की पीलिया की जांच मिनटों में होगी

shreecreates
  • वयम क्लब ने भेंट की सत्तर हज़ार रुपये की मशीन

बीकानेर , 4 जून। बीकानेर के जिला चिकित्सालय जस्सूसर गेट में अब नवजात बच्चों में पीलिया रोग की जांच करने के लिए इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं होगी। अस्पताल के नवजात बच्चों के वार्ड को बिलूबीनोमीटर मशीन मिल गई हैै। जिससे नवजात बच्चे को दर्द दिए बिना पीलिया होने या न होने की जांच हो सकेगी। ये जांच महज दो-तीन मिनट में हो जाएगी। ऐसे में नवजात बच्चों की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण अब अस्पताल में उपलब्ध हो गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर के वयम क्लब की ओर से सत्तर हजार रुपए कीमत की ये मशीन अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है। क्लब के पदाधिकारी जेठमल सुथार और अमित व्यास ने बताया कि सभी क्लब साथियों के आर्थिक सहयोग से ये मशीन उपलब्ध कराई गई है। नवजात बच्चों के प्रति वयम क्लब की संवेदनशीलता का प्रमाण है कि एक ही दिन में सभी साथियों ने मिलकर इस राशि का संग्रहण किया और मशीन उपलब्ध करा दी। क्लब पदाधिकारी डॉ. राहुल हर्ष और एडवोकेट मदन मोहन व्यास ने बताया कि इससे पहले भी जिला अस्पताल को करीब एक लाख रुपए का सामान उपलब्ध कराया जा सका है। ये राशि क्लब के आपसी सहयोग से एकत्र की गई। जिसमें अस्पताल प्रशासन को ईसीजी मशीन, बीपी मशीन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

pop ronak

इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने कहा कि वयम क्लब का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। भविष्य में किसी सामान की जरूरत होने पर सबसे पहले वयम क्लब को याद किया जाएगा। इस मौके पर वयम क्लब के इंद्र कुमार चांडक, रवि पारीक, सेनुका हर्ष, शिक्षा अधिकारी अनिल व्यास, राजीव व्यास, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *