खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने क्षेत्रवासियों से की मुलाकात, दी दीपावली की शुभकामनाएं



बीकानेर, 21 अक्टूबर । खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने अपने विधायक सेवा केंद्र पर बीकानेर शहर और खाजूवाला क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की। विधायक ने इस दौरान सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अनेक जनहितकारी कार्य किए हैं, जिनसे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने नागरिकों से बीकानेर की परंपरा के अनुसार मिलजुल कर दीपों का यह त्योहार मनाने और इस आपसी स्नेह को बनाए रखने का आग्रह किया।




कोटा कृषि विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. विमला डूंकवाल रहीं मौजूद



इस मुलाकात के दौरान कोटा कृषि विश्वविद्यालय की कुलगुरु (वाइस चांसलर) प्रो. विमला डूंकवाल भी मौजूद रहीं। विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने डॉ. डूंकवाल को कुलगुरु बनाए जाने पर बधाई दी और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। विधायक डॉ. मेघवाल ने सभी आगंतुकों का मुंह मीठा करवाया और उनकी समस्याओं को सुना।

