बीकानेर कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन: मदन गोपाल मेघवाल शहर जिलाध्यक्ष, बिशनाराम सियाग को फिर मिला देहात का जिम्मा

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

कांग्रेस ने राजस्थान में 45 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी की: संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की रणनीति

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

जयपुर, \बीकानेर, 22 नवंबर।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक रणनीति को गति देने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को 45 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है।
युवा, अनुभव और सामाजिक समीकरणों का संतुलनपार्टी द्वारा जारी की गई इस नई टीम में युवाओं, अनुभवी नेताओं और महत्वपूर्ण सामाजिक समीकरणों का संतुलन साधने की कोशिश साफ दिखाई देती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह व्यापक बदलाव आगामी पंचायत और निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर किए गए हैं, ताकि संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय और मजबूत हो सके।

pop ronak
kaosa

कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में शहर एवं देहात अध्यक्षों की घोषणा कर दी है, जिसके बाद बीकानेर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीकानेर शहर अध्यक्ष का जिम्मा पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल को सौंपा गया है, जबकि देहात अध्यक्ष के रूप में बिशनाराम सियाग को एक बार फिर से मौका मिला है।
मदन गोपाल मेघवाल की वापसी
मदन गोपाल मेघवाल को यह नियुक्ति ऐसे समय में मिली है जब वह पिछले पाँच-सात वर्षों से बीकानेर की राजनीति के हाशिये पर चल रहे थे। उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में लड़ाया गया था, हालांकि वे बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे। इस नियुक्ति को पार्टी में उनकी बढ़ती अहमियत के तौर पर देखा जा रहा है।
बिशनाराम सियाग को दूसरी बार मौका
दिवंगत वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी गुट से आने वाले बिशनाराम सियाग को दूसरी बार देहात अध्यक्ष का जिम्मा मिला है। उनका पिछला कार्यकाल केवल दो साल का था। रामेश्वर डूडी के निधन के बाद यह माना जा रहा था कि देहात अध्यक्ष के पद पर किसी अन्य को अवसर मिल सकता है, लेकिन बिशनाराम सियाग अपना पद बचाने में कामयाब रहे।

कल्ला गुट और अन्य दावेदारों को निराशा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला गुट को निराशा हाथ लगी है। इस गुट से उनके भतीजे अनिल कल्ला और पूर्व मेयर मकसूद अहमद प्रमुख दावेदार थे। वहीं, निवर्तमान शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और उनके गुट से जिया उर रहमान का नाम भी चर्चा में था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने सभी दावेदारों को दरकिनार करते हुए मदन गोपाल मेघवाल के नाम पर मुहर लगाई। सचिन पायलट गुट से अरुण व्यास का नाम भी दावेदारों में शामिल था।

क्र. जिला अध्यक्ष
1 अजमेर ग्रामीण विकास चौधरी
2 अजमेर शहर राजकुमार जयपाल
3 अलवर प्रकाश गंगावत
4 बालोतरा प्रियंका मेघवाल
5 बांसवाड़ा अर्जुन सिंह बामनिया
6 बाड़मेर लक्ष्मण सिंह गोदारा
7 ब्यावर किशोर चौधरी
8 भरतपुर दिनेश सिंह सुपा
9 भीलवाड़ा ग्रामीण रामलाल जाट
10 भीलवाड़ा शहर शिवराम खटीक
11 बीकानेर ग्रामीण बिश्नाराम सियाग
12 बीकानेर शहर मदन गोपाल मेघवाल
13 बूंदी महावीर मीणा
14 चित्तौड़गढ़ प्रमोद सिंह सिसोदिया
15 चूरू मनोज मेघवाल
16 दौसा रामजीलाल ओड
17 डीडवाना-कुचामन जाकिर हुसैन गेसावत
18 डीग राजीव सिंह
19 धौलपुर संजय कुमार जाटव
20 डूंगरपुर गणेश घोघरा
21 हनुमानगढ़ मनीष मकस्सर
22 जयपुर ग्रामीण (पूर्व) गोपाल मीणा
23 जयपुर ग्रामीण (पश्चिम) विद्याधर चौधरी
24 जैसलमेर अमरदीन फकीर
25 जालोर रमीला मेघवाल
26 झुंझुनूं रीटा चौधरी
27 जोधपुर ग्रामीण गीता बरवाड़ा
28 जोधपुर शहर ओमकार वर्मा
29 करौली घनश्याम महार
30 खैरथल-तिजारा बलराम यादव
31 कोटा ग्रामीण भानु प्रताप सिंह
32 कोटा शहर राखी गौतम
33 कोटपूतली-बहरोड़ इंद्राज गुर्जर
34 नागौर हनुमान राम बांगड़ा
35 नीमकाथाना गोविंद नारायण घसिया
36 पाली शिशुपाल सिंह
37 फलोदी मोहम्मद सलीम नागौरी
38 सलूंबर परमानंद मेहता
39 सवाईमाधोपुर इंदिरा मीना
40 सीकर सुनीता गठाला
41 सिरोही लीलाराम गरासिया
42 श्रीगंगानगर रुपिंदर सिंह कून्नर
43 टोंक सैय्यद सऊद सैदी
44 उदयपुर ग्रामीण रघुवीर सिंह मीणा
45 उदयपुर शहर फतेह सिंह राठौड़

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *