एल.के.एस.आई. जैन पाठशाला का वार्षिकोत्सव ’’उल्लास’’ में रंगारंग कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 6 जनवरी। ओसवाल कोठारी मोहल्ला में बेगानी पिरोल में स्थित 116 वर्ष प्राचीन एल.के.एस.आई. जैन पाठशाला सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह ’’उल्लास’’ शनिवार को पुरानी जेल रोड स्थित स्वर्णकार पंचायती भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई।
मुख्य अतिथि विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी थीं। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति चंपक मल सुराणा, जैन महासभा अध्यक्ष विनोद बाफना, सम्मानित अतिथि श्री चिंतामणि मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, भामाशाह बसंत नवलखा, समाजसेवी व व्यवसायी श्याम सुन्दर सोनी तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा थे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

अध्यक्षता जैन महासभा के पूर्व अध्यक्ष जयचंद लाल डागा ने की। अतिथियों ने खेलकूद, शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी को देखा तथा सराहा। भगवान गणेश व सरस्वती वंदना से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एकल भवई नृत्य, सामूहिक पंजाबी गिद्दा, मराठी, राजस्थानी लोक नृत्य, छोटे बच्चों न कठपुतली नृत्य सहित विभिन्न रोचक व मनोरंजक प्रस्तुतियां दी।

pop ronak
kaosa

अतिथियों का स्वागत एल.के.एस.आई.जैन पाठशाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद सेठिया व सचिव ऋतु कोठारी, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों, शाला प्रधानाध्यापिका मंजू सेन व सी.ओ. डॉ.सुरेन्द्र महात्मा ने किया तथा स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 98 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा छह से बारहवीं तक वर्ग में सौम्य सोनी, कक्षा पांच तक में ख्याति भंडारी को, श्रेष्ठ चित्रकार के रूप् में गणेश नायक को, माधवी सोनी व निधि शर्मा मेघावी छात्रा के रूप् में सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों व अतिथियों का परिचय नम्रता व लोकेश दाधीच ने दिया।

पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ बगीची में पूजा रविवार को

बीकानेर, 6 जनवरी। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में रविवारीय जिनालय पूजा के तहत रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे गंगाशहर रोड पर स्थित श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ बगीची के भगवान श्री आदिनाथ के मंदिर में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों व उनके अभिभावकों की ओर से स्नात्र पूजा की जाएगी।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी श्रीमती सुनीता नाहटा, रविवारीय पूजा के समन्वयक पवन खजांची व ज्ञानजी सेठिया के नेतृत्व मेंं जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक के साथ स्नात्र पूजा की जाएगी।

मुमुक्षु सुश्री रियाजी डागा की शोभा यात्रा रविवार को

बीकानेर, 6 जनवरी। बीकानेर निवासी कोलकाता प्रवासी मुमुक्षु सुश्री रियाजी डागा की रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे सेठिया कोटड़ी से बागड़ी मोहल्ला स्थित सेवा सदन तक शोभायात्रा निकलेगी। सेवा सदन में मुमुक्षु का अभिनंदन होगा। पूर्व मं सुबह साढ़े नौ बजे सेठिया कोटड़ी में प्रवचन होगा।
श्री साधुमार्गी जैन सेवा समिति, समता युवा मंच, श्रीसाधुमार्गी महिला मंडल, समता बहू मंडल के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप् शनिवार को दिया गया। आयोजन से जुड़े नवीन कोठारी ने बताया कि साधुमार्गी जैन संघ के आचार्यश्री रामलालजी महाराज के मुखारबिंद से सुश्री रियाजी डागा 22 जनवरी को जावद, मध्यप्रदेश में भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगी।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *