महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय रूप से सम्पन्न

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 15 अक्टूबर। सेवा, संस्कार और सहयोग की भावना से सराबोर माहौल में महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह डागा गेस्ट हाउस, नई लाइन, गंगाशहर (बीकानेर) में गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण और प्रार्थना के साथ हुआ। केंद्र की निर्वतमान चेयरपर्सन वीरा रक्षा बोथरा, नवनियुक्त चेयरपर्सन वीरा चंद्रकला भूरा, सचिव वीरा सरिता नाहटा, उपाध्यक्ष वीरा कंचन छल्लाणी, कोषाध्यक्ष वीरा मोहिनी चोपड़ा, सह-सचिव वीरा सरिता आंचलिया, सह-कोषाध्यक्ष वीरा शर्मिला चौरडिया और प्रचार-प्रसार मंत्री वीरा स्वाति छाजेड़ ने अतिथियों का अपर्णा और प्रार्थना-रचित तस्वीर भेंटकर स्वागत किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

नवनियुक्त चेयरपर्सन वीरा चंद्रकला भूरा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाजपा शहर जिला बीकानेर की अध्यक्ष वीरा सुमन छाजेड़ ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई और नई टीम को समाज सेवा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया।

pop ronak
kaosa

मुख्य अतिथि रीजन-5 के सचिव वीर संतोष कुमार बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बीकानेर जोन के अध्यक्ष वीर टोडरमल चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की उचित रिपोर्टिंग अपेक्स तक करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि कार्यों का मूल्यांकन हो सके।

विशिष्ट अतिथियों में श्री चंपालाल डागा, वीर त्रिलोक चंद बाफना, वीर चंद्र कुमार राखेचा, जेठमल नाहटा, वीरा मनीषा डागा और वीरा चारु नाहटा उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह में वीर संतोष बांठिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष को, वीर टोडरमल चोपड़ा ने पदाधिकारियों को और वीरा सुमन छाजेड़ ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई।

मंच संचालन वीरा सरिता नाहटा ने कुशलता से किया। अंत में वीरा चंद्रकला भूरा ने सभी अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वीरा मिथिला भूरा, शांता भूरा, प्रेमलता नौलखा, डॉ. संगीता जैन, संगीता डागा, सिंपल बोथरा, रतन बोथरा, बसंती देवी पिंचा, तारा देवी सेठिया, प्रेमलता, संतोष बोथरा, ओणम भूरा, सरोज संचेती, ममोल देवी सोनावत, अंजू सिपानी सहित अनेक वीरा सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों को थार एक्सप्रेस परिवार की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। महावीर इंटरनेशनल गंगाणा वीरा केंद्र की यह सेवा और समर्पण की श्रृंखला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *