माहेश्वरी समाज के मेधावी सितारों का सम्मान

माहेश्वरी समाज के मेधावी सितारों का सम्मान
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • 105 विद्यार्थियों को मिला ‘सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदड़ा पुरस्कार’

बीकानेर, 21 जनवरी। बीकानेर के माहेश्वरी समाज की मेधावी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली 40 वर्षों की गौरवशाली परंपरा बुधवार को एक बार फिर जीवंत हो उठी। श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में ‘सेठ गिरधर दास जगमोहन दास मूंदड़ा स्मृति पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर समाज के 105 मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

40 वर्षों से जारी है प्रोत्साहन की अनूठी परंपरा
मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी और मंत्री सुशील करनानी ने बताया कि मूंदड़ा परिवार द्वारा शुरू की गई यह परंपरा आज अपने 40वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और प्रसिद्ध गायिका अनीता मोहता द्वारा प्रस्तुत ‘महेश वंदना’ के साथ हुआ। मूंदड़ा परिवार की ओर से शशि मोहन मूंदड़ा ने मंडल की कार्यकारिणी का आभार जताते हुए कहा कि समाज के सहयोग से ही यह प्रकल्प निरंतर सेवा के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

pop ronak

ब्रह्म मुहूर्त में जागने वाले ही छूते हैं सफलता के शिखर: डॉ. किशोर सिंह
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, ‘मैहाई स्कूल’ के एमडी डॉ. किशोर सिंह राजपुरोहित ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से विद्यार्थियों में नया जोश भर दिया। उन्होंने प्राचीन सनातन परंपराओं का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपनी दिनचर्या की शुरुआत ‘ब्रह्म मुहूर्त’ (प्रातः काल जल्दी) से करें। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सुबह जल्दी उठकर अध्ययन करते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है। मुख्य अतिथि डॉ. रामनारायण बजाज (चेयरमैन, आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी) ने मूंदड़ा परिवार की इस पहल को समाज के लिए एक प्रेरणादायी स्तंभ बताया।

विशिष्ट अतिथियों ने साझा किए अनुभव
विशिष्ट अतिथि ममता बजाज ने शिक्षा को जीवन की अमूल्य निधि बताया और भावुक होते हुए साझा किया कि उन्होंने अपने छात्र जीवन में स्वयं भी कई बार यह प्रतिष्ठित मूंदड़ा पुरस्कार प्राप्त किया था। वहीं, डॉ. श्रेया थानवी ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और निरंतरता के साथ आगे बढ़ने का मंत्र दिया।

सम्मानित विद्यार्थियों का विवरण (कुल 105)
मंडल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहानी ने पुरस्कारों का श्रेणीवार ब्यौरा प्रस्तुत किया- प्रोफेशनल डिग्री (CA, CS, MBBS आदि): 34 विद्यार्थी , सीनियर सेकेंडरी (12वीं): 30 विद्यार्थी , सेकेंडरी (10वीं): 25 विद्यार्थी , ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन: 16 विद्यार्थी

सफल संचालन और व्यवस्था
कार्यक्रम का कुशल संचालन उप मंत्री पवन कुमार राठी ने किया। समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष किशन चांडक, मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद राठी, कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी, नारायण डागा, घनश्याम कोठारी, यश कोठारी और आयुष लखानी सहित पूरी कार्यकारिणी का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *