दीपावली पर्व पर आवश्यक सेवाओं सहित रखें समुचित व्यवस्थाएं- सुराणा

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद, सुराणा ने कहा- वंचित वर्ग के साथ मनाएं दीपावली

चूरू, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। आमजन को बिजली, पानी व चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित अनावश्यक परेशानी न हो। इसी के साथ त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में ‘शुद्ध आहार -मिलावट पर वार‘ अभियान अंतर्गत खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों व दूषित सामग्री विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने त्योहारों के सीजन में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित रखने के निर्देश उपखंड अधिकारियों को दिए और कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी व जिलेवासी समाज के वंचित वर्ग के साथ दीपावली मनाएं। उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल कर उनकी खुशियों को बढ़ाएं। क्षेत्र में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी सहयोग करें।

pop ronak
kaosa

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाभियान अंतर्गत किए गए पौधरोपण में विभागों द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा व देखभाल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें। प्रयास करें कि समुचित देखभाल के साथ शत -प्रतिशत पौधे जीवित रहें। उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि पीएम सूर्यघर योजनान्तर्गत एक मॉडल सोलर गांव बनाएं। एक मॉडल गांव को योजनान्तर्गत 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देय है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएं। उन्होंने सानिवि व चूरू नगरपरिषद अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर अग्रसेन नगर रेल्वे फाटक पर आरओबी निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करने व अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए समुचित निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों से विभागीय गतिविधियों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें। सीएमओ, सीएस कार्यालय, जनसुनवाई, लोकायुक्त व आयोग से प्राप्त एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में समुचित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करें। शिकायतों को फ्लैग करके पेंडेंसी दुरूस्त करें तथा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में रिजेक्शन व जवाब भिजवाने वाले मामलों में परिवादियों को संतुष्ट करें।

सुराणा ने कलक्टेट के नए भवन निर्माण के प्रस्ताव, बजट घोषणाओं, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, लंबित बिजली व पेयजल कनेक्शन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली व पेयजल कनेक्शन, प्रोजेक्ट कार्यों, आरयूबी व आरओबी निर्माण कार्यों, अटल भूजल योजना, डीएपी व एसएसपी आपूर्ति व वितरण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। एडीएम अर्पिता सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, डीसीएफ भवानी सिंह, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह,एसीईओ दुर्गा ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीएसओ सुरेन्द्र महला, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, वाटरशेड एसई महेन्द सूरा, एपीआरओ मनीष कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश खान, एलडीएम अमरसिंह, उद्योग सहायक आयुक्त अजाला, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, सीपीओ भागचंद खारिया, एपी अभिषेक सरोवा सहित अधिकारी मौजूद रहे।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *