शिवकाशी में गुरु पूर्णिमा पर सामूहिक सामयिक और तपस्या का आयोजन


शिवकाशी, 10 जुलाई। शिवकाशी तेरापंथ महिला मंडल ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रीमान बन्नेचंदजी अंचलिया के निवास पर सामूहिक सामयिक का आयोजन किया। इस दौरान गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए गुरु वंदना और चौबीसी का संगान किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।




कार्यक्रम के दौरान शिवकाशी में तपस्या की लहर भी देखने को मिली। सरिता जी अंचलिया ने तेले की तपस्या की, वहीं स्वाति बोथरा ने बेले की तपस्या की। इसके अतिरिक्त, कई बहनों के उपवास और एकासन भी चल रहे थे, जो उनकी श्रद्धा और संयम को दर्शाता है।

