कृषि विकास समिति की व कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान बैठक आयोजित

shreecreates

योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के किसानों तक पहुंचाने के लिए करें और अधिक प्रयास-जिला कलेक्टर

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर,14 जून। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित हुई।

pop ronak

जिला कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से निरीक्षक द्वारा जिले में अधिकाधिक कृषि आदान के नमूनों की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को मूंगफली फसल के लिए आवश्यक उर्वरकों की उपलब्धता समय पर करवाई जाए। उन्होंने उर्वरकों की कालाबाजारी व दुकानदारों द्वारा उर्वरकों के साथ टैगिंग की रोकथाम के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए‌।

जिला कलेक्टर ने मूंगफली फसलों में होने वाले ऐफलाटॉक्सिन एवं होलोहार्ट रोग की रोकथाम एवं उपचार के प्रति कृषकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने किसानों कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। साथ ही कृषि के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों को भी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) का कार्यक्षेत्र बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति जनवरी दी। उन्होंने आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर बीज, खाद्य एवं उर्वरक की आपूर्ति की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के अंतर्गत किसानों को मूंगफली के बीज एफपीओ के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। बैठक में कृषि अनुसंधान केन्द्र एसकेआरएयू , निदेशक काजरी, सीआईएएच एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
=====
‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ की बैठक आयोजित

बीकानेर, 14 जून। राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘कर्मभूमि से मातृ भूमि अभियान’ की अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता मे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें उद्योगपतियों, व्यापारियों तथा कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के जिला स्तरीय सदस्यों ने भाग लिया।
अभियान के जिला नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र बंशीवाल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य में भू-जल की अत्यधिक कमी के कारण भू-जल के नियंत्रित दोहन के साथ भूजल संसाधनों के प्रबंधन व प्रभावी नियंत्रण एवं राज्य के गिरते भूजल स्तर की रोके जाने, भूजल की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार के साथ आमजन को सतत और निर्बाध पेयजल-घरेलू उपयोग तथा कृषि कार्यों के लिए जल की उपलब्धता भविष्य के लिए सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत में चार सहित कुल 45 हजार रिचार्ज शाफ्ट-रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण भामाशाहों, प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से क्राउड फंडिंग एवं सीएसआर मद के तहत किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 4 रिचार्ज शाफ्ट-रिचार्ज संरचनाओं के निर्माण के लिए स्थान चयन किया जाना है। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के 2 अकार्यशील नकारा बोरवेल, ट्यूबवेल अथवा हैंडपंप द्वारा स्वच्छ जल रिचार्ज हेतु स्थान चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 रिचार्ज शाफ्ट का स्थान चयन करना, जहां पर अतिरिक्त स्वच्छ सतही, वर्षा जल एकत्रित होता है। अभी तक जिले मे 929 संरचनाओं का चयन किया जा चुका है। चयनित स्थानो पर कोई भी भामाशाह, प्रवासी राजस्थानी एवं सीएसआर मद के तहत अपनी सुविधा अनुसार रिचार्ज शाफ्ट-रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण कार्य करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *