प्रभारी मंत्री खींवसर ने परखी विकास कार्यों की रफ्तार, उद्यमियों और खिलाड़ियों से लिए महत्वपूर्ण सुझाव

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 11 जनवरी । राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मैराथन बैठक ली। दो चरणों में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उन्होंने जहां एक ओर सरकारी योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति जांची, वहीं दूसरी ओर आगामी राज्य बजट के मद्देनजर जिले के विभिन्न वर्गों से सुझाव और प्रस्ताव प्राप्त किए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि बीकानेर की जरूरतों को बजट में प्राथमिकता मिल सके।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

विकास कार्यों की समीक्षा -सड़कों और बिजली पर जोर

pop ronak

बैठक के प्रथम चरण में प्रभारी मंत्री ने पेयजल और विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन और आगामी गर्मियों के लिए ‘कंटीन्जेंसी प्लान’ तैयार रखने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को आरडीएसएस, पीएम सूर्य घर और कुसुम योजना की प्रगति तेज करने को कहा गया। सड़कों के मुद्दे पर मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत 15 करोड़ रुपए के सड़क कार्यों को अविलंब पूर्ण किया जाए।

जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जानकारी दी कि जिले में पीएमजीएसवाई के तहत 117.58 करोड़ की सड़कें स्वीकृत हैं और 10 में से 4 अटल प्रगति पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभारी मंत्री ने ‘पंच गौरव अभियान’ के तहत स्थानीय पर्यटन, खेल और उत्पादों को नई पहचान दिलाने हेतु विभागवार कार्य करने पर जोर दिया।

विधायकों ने रखीं क्षेत्रीय मांगें
बैठक में बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शहर की सड़कों पर सुरक्षा हेतु ‘केट-आईज’ लगाने, रोड मार्किंग करने और वृद्धजन भ्रमण पथ को जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव रखा। वहीं, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने गेमनापीर रोड पर स्वीकृत जीएसएस को शीघ्र शुरू करने और रीको (RIICO) की नीतियों को उद्यमियों के लिए अधिक सरल बनाने की बात कही।

बजट सुझाव: हवाई सेवा विस्तार से लेकर पुलिस आयुक्तालय तक
दूसरे चरण में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बजट हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए:

हवाई सेवा व उद्योग: जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने हवाई सेवा विस्तार, ड्राईपोर्ट क्रियान्वयन और गैस पाइपलाइन की मांग रखी।

व्यापार व कृषि: व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने स्किल डेवलपमेंट ऑफिस और अनार-खजूर के लिए पृथक मंडी का सुझाव दिया।

सुरक्षा व इन्फ्रा: वीरेंद्र किराडू ने बीकानेर में पुलिस आयुक्तालय (Police Commissionerate) की स्थापना का सुझाव दिया।

खेल व समाज: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र गहलोत और शिव शंकर मेघवाल सहित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्रों से जुड़े प्रस्ताव सौंपे।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता सहित जिले के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *