विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर पश्चिम में सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास


बीकानेर, 24 अक्टूबर । बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को वार्ड 23 के नायकों के मोहल्ले में विधायक निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर 15 लाख रुपए की लागत आएगी। इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विधायक निधि का उपयोग किया जा रहा है और यह सभी कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं।




गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश



विधायक जेठानंद व्यास ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए, जिसके लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनके लिए सर्वोपरि है और इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिलान्यास कार्यक्रम में रामेश्वलाल नायक, केशुराम नायक, लालचंद नायक, श्रवण भार्गव, पूर्व पार्षद श्रीमती शांति देवी सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।








