राष्ट्रीय फूले सेना का संगठनात्मक विस्तार; राकेश सांखला को प्रदेश और रामकुमार को मिली जिले की कमान


बीकानेर, 15 जनवरी । सामाजिक जागृति और सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय अग्रणी संगठन ‘राष्ट्रीय फूले सेना’ ने राजस्थान में अपने सांगठनिक ढांचे को धार देते हुए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक श्री भरत लाल सेनी ने बीकानेर के दो ऊर्जावान चेहरों पर विश्वास जताते हुए उन्हें राज्य और जिला स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं।


जारी आधिकारिक घोषणा के अनुसार, श्री राकेश सांखला को उनकी सांगठनिक क्षमता और समर्पण को देखते हुए प्रदेश महासचिव (संगठन) के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, श्री रामकुमार सांखला को बीकानेर जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इन नियुक्तियों के माध्यम से संगठन का उद्देश्य संभाग मुख्यालय सहित पूरे प्रदेश में फूले सेना की गतिविधियों को नई गति प्रदान करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक चेतना का प्रसार करना है।


निष्ठा और सक्रियता का मिला सम्मान
राष्ट्रीय संयोजक भरत लाल सेनी ने इन नियुक्तियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राकेश सांखला और रामकुमार सांखला दोनों ही लंबे समय से सामाजिक सरोकारों और संगठन के कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उनकी निरंतरता और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और महात्मा ज्योतिबा फूले के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने में सफल होंगे।
इन नई नियुक्तियों के बाद बीकानेर के सामाजिक और राजनीतिक हल्कों में हर्ष की लहर है। समर्थकों और समाज के लोगों ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में संगठन न केवल सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करेगा, बल्कि युवाओं के आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए भी ठोस कार्य करेगा। संगठन की ओर से दोनों को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।








