बाप रे इतना पैसा ! ट्रॉलियों में भरकर जा रही इस रकम को पकड़ने वाले भी रह गए सन्‍न

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

Telangana unaccounted cash seized: तेलंगाना विधानसभा चुनावों में कैश की बरामदगी का क्रम जारी है। हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कुल सात करोड़ रुपये का कैश पकड़ा। आयोग ने इस कैश को आयकर विभाग को सौंप दिया है। आयकर विभाग आगे की पूछताछ करेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Telangana unaccounted cash seized: हैदराबाद , 24 नवम्बर। तेलंगाना विधानसभा चुनावों के बीच एक बार फिर बड़े स्तर पर कैश की बरामदगी सामने आई है। साइबराबाद इलाके के गाचीबोवली में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कुल सात करोड़ के कैश को जब्त किया। पुलिस के अनुसार इस कैश को दो कारों में रखी ट्रॉलियों में भरकर ले जाया जा रहा था। कैश की यह बरामदगी हयात नगर इलाके में हुई। देश के पांच राज्यों में चुनाव में अभी तक कैश की बरामदगी में तेलंगाना शीर्ष पर बना हुआ है। राज्य में पहले भी कैश की बरामदगी हो चुकी है।

कुल सात करोड़ की रकम

चुनाव आयोग के अनुसार पहली घटना में साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत गाचीबोवली इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपये जब्त किए गए। नकदी तब जब्त की गई जब इसे दो कारों में ले जाया जा रहा था। इन कारों में नकदी ले जा रहे सात लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने नकदी आयकर विभाग को सौंप दी। जो आगे की पूछताछ करेगा। इससे पहले राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के हयात नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में 2 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। पेद्दा अंबरपेट के पास एक कार में पांच बैग में नकदी मिली। पुलिस ने नकदी ले जा रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

अब 657 करोड़ की बरामदगी

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने से एक सप्ताह पहले पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के किसी भी अवैध हस्तांतरण को रोकने के लिए राज्य भर में जांच तेज कर दी है, जिसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में किया जा सकता है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने 9 अक्टूबर से अब तक 657 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, कीमती धातुएं, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान जब्त किए हैं।

pop ronak
kaosa

2018 में मिले थे 103.89 करोड़
चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव संबंधी बरामदगी के मामले में पांच चुनावी राज्यों में तेलंगाना शीर्ष पर है। 2018 के चुनावों की तुलना में, तेलंगाना में बरामदगी कई गुना बढ़ गई है। पिछले चुनाव में सिर्फ 103.89 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी। इस साल जब्ती में 252 करोड़ रुपये, 106 करोड़ रुपये मूल्य की 2.27 लाख लीटर शराब, 35.67 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं, 183 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं, वाहन, कुकर, साड़ी आदि जैसी अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *