Pakistan को दुनिया में बेनकाब करेंगे हमारे MP, केंद्र सरकार ने इन दलों से चुने ये सांसद जो US सहित अन्य देशों में जाएंगे, क्या है प्लान ?

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

नई दिल्ली , 17 मई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में पोल खोलने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन का संदेश लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश का दौरा करेगा. जिसमें 4 सत्तारूढ़ दलों के नेता और 3 विपक्षी दलों के नेता शामिल रहेंगे। डेलिगेशन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है। थरूर के नाम से कांग्रेस पार्टी में विरोध शुरू हो गई है। पार्टी का कहना है कि उसने जो सूची सौंपी थी, उसमें थरूर का नाम नहीं था लेकिन फाइनल सूची में थरूर का नाम कैसे डाला गया। विवाद के बीच थरूर का बयान भी सामने आया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद का पोषण कर रहा, इसे बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस लिया है। सरकार बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसदों को दुनिया के प्रमुख देशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे।

pop ronak
kaosa

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की और पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम प्रस्तुत करने को कहा। निम्नलिखित नाम दिए गए- आनंद शर्मा ,गौरव गोगोई,डॉ. सैयद नसीर हुसैन,
राजा बरार।

दुनिया को बताया जाएगा कि क्यों ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने तय किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर वहां के नेताओं और थिंक टैंक से संपर्क कर ऑपरेशन सिंदूर की जरूरतों को बताएगा। यह भी बताया जाएगा कि पहलगाम आतंकी हमले के शामिल आतंकियों के आकाओं के खिलाफ पाकिस्तान ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर भारत को मजबूरन पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों को तबाह करना पड़ा। भारत की कार्रवाई पूरी तरह आत्म रक्षा के अधिकार के तहत हुई।

पाकिस्तान के पर्दाफाश की तैयारी

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की ओर से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका, आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले सेंटर्स की प्रामाणिक जानकारी दी जाएगी। यह भी बताया जाएगा कि भारत ने सिर्फ आतंकियों के अड्डे पर कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। गुजरात के भुज स्थित एयरफोर्स स्टेशन दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि पाकिस्तान को हम दुनिया के सामने बेनकाब करेंगे।

इन दलों के सांसद होंगे शामिल

हर देश के लिए अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल बनेगा, जिसमें पांच से छह सांसद शामिल होंगे। 10 दिनों तक दौरा होगा। एनडीए सहित विपक्षी दलों में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, बीजेडी, माकपा आदि दलों के सांसद शामिल रहेंगे।

सात प्रतिनिधि मंडलों के कैप्टेन के नामों की घोषणा
ऑपरेशन सिंदूर और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए भारत की राष्ट्रीय सहमति और दृढ़ दृष्टिकोण को सामने रखेगा। वे दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता के देश के मजबूत संदेश को लेकर जाएंगे।

प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के संसद सदस्य, प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल होंगे।
निम्नलिखित संसद सदस्य सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे:
(1) शशि थरूर, कांग्रेस (2) रविशंकर प्रसाद, भाजपा ( 3) संजय कुमार झा, जदयू
(4) बैजयंत पांडा, भाजपा (5) कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके (6) सुप्रिया सुले, एनसीपी (7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिव सेना।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *