राजकीय डूंगर महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्या जोशी का निधन: शैक्षणिक जगत में शोक की लहर


बीकानेर, 14 नवंबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. दिव्या जोशी का बुधवार देर रात निधन हो गया। उनके निधन से शैक्षणिक जगत में शोक की लहर फैल गई है।
शिक्षा और शोध में महत्वपूर्ण योगदान
प्रो. जोशी ने अपने करियर में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी की बीओएस (Board of Studies) और नैक (NAAC) पियर टीम की सदस्य थीं। उनके अकादमिक कार्यों में शामिल हैं:



- शोध कार्य: उनके मार्गदर्शन में दस विद्यार्थियों ने पीएचडी (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की।
- प्रकाशन: उनके 50 से अधिक शोधपत्र, 10 पुस्तकें और नैक प्रतिवेदन पर आधारित 2 मैनुअल प्रकाशित हुए।
शैक्षणिक समुदाय ने दी श्रद्धांजलि
प्रो. जोशी के निधन पर राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. पुष्पेंद्र शेखावत, डॉ. अन्नाराम शर्मा, डॉ. चंद्र शेखर कच्छावा, डॉ. राजकुमार ठठेरा, डॉ श्रुति गुप्ता, डॉ. देवेश खंडेलवाल, डॉ. साधना भंडारी, डॉ. प्रकाश आचार्य, डॉ. हेमेंद्र भंडारी आदि ने गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।











