बीकानेर में कल बिजली कटौती


बीकानेर, 16 जनवरी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कल यानी शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकानेर विद्युत आपूर्ति निगम (BKESL) द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जीएसए (GSA), फीडर रखरखाव और लाइनों के पास स्थित पेड़ों की छंटाई जैसे अति आवश्यक कार्यों के चलते यह कटौती की जा रही है।


निगम ने बताया कि सुचारू विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियमित रखरखाव अनिवार्य है, जिससे भविष्य में तकनीकी फॉल्ट की संभावना कम हो सके।


कल का कटौती शेड्यूल (समय और क्षेत्र)
सुबह 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक: इस दौरान आर.ए.सी. (R.A.C.) कॉलोनी और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक: दूसरे चरण में रामपुरा गली नंबर 2 से 7 तक के सभी रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
विद्युत निगम ने इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से संबंधित अपने आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर लें। मेंटेनेंस कार्य समय से पहले पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति जल्द भी बहाल की जा सकती है।








