श्याम मारू बने जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष



बीकानेर, 1 सितंबर। पत्रकार श्याम मारू को सर्वसम्मति से जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। जयपुर में हुए चुनाव में राज्य के विभिन्न जिलों से आए संयोजकों ने उनके नाम पर सहमति दी। जयपुर के श्रीलाल जोशी को भी सर्वसम्मति से प्रदेश महासचिव बनाया गया है। बीकानेर में हुआ भव्य स्वागत
अपने गृह नगर बीकानेर लौटने पर श्याम मारू का मीडिया हाउस में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (NUJI) के राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी, प्रसार के प्रदेशाध्यक्ष हरिशंकर आचार्य, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह समेत कई पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने श्याम मारू से राजस्थान के पत्रकारों के हितों के लिए समर्पण से काम करने का आह्वान किया।




प्रमोद आचार्य बने बीकानेर जिला संयोजक
श्याम मारू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य को बीकानेर जिले में जार के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमोद आचार्य अब जिले में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार और जार व प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे।

