बीकानेर में पिता की हत्या करने वाले बेटे को जेल भेजा


बीकानेर, 1 दिसंबर । बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के एक गांव में 78 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोपी 28 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुत्र ने हत्या को दुर्घटना का रूप देकर शव को दफना दिया था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जाँच की और हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गला कटा मिलने पर खुली हत्या की पोल
बज्जू थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले 78 वर्षीय गोपीराम की मौत को लेकर उनके बेटे ने परिजनों को बताया था कि पिता का एक्सीडेंट हो गया है। इस बात पर विश्वास करते हुए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।



शक और सूचना: अंतिम संस्कार के अगले दिन गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।
शव बाहर निकाला गया: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दफनाए हुए शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम करवाया।
पुष्टि: शव को देखने पर यह पुख्ता हो गया कि मृत्यु सामान्य नहीं है, बल्कि गले पर फावड़े से गंभीर वार किया गया था।



भाई की रिपोर्ट पर आरोपी योगराज गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक के एक बेटे ख्यालीराम ने पुलिस को एफआईआर दी कि उसके भाई योगराज बिश्नोई ने ही उसके पिता की हत्या की है।
ख्यालीराम ने बताया कि योगराज ने ही उन्हें एक्सीडेंट में घायल होने की बात बताई थी, लेकिन अब पता चला है कि यह हत्या है।
पुलिस ने आरोपी पुत्र योगराज बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
योगराज को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजने का आदेश दिया गया।








