बीकानेर में दो पक्षों के बीच पथराव और तोड़फोड़



बीकानेर, 2 सितंबर – सोमवार देर रात मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्ती में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ। एक मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और वाहनों को नुकसान पहुँचाया।
विवाद की वजह
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि विवाद पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा और अब्दुल वाहिद उर्फ बबलू गैरसरिया के बीच शुरू हुआ था। दोनों के बीच हुई कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक जमा हो गए।
तोड़फोड़ और पुलिस की कार्रवाई
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। इस दौरान आरोप है कि अब्दुल वाहिद और उसके साथियों ने दीपक अरोड़ा की जीप को बोलेरो से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी विजेंद्र सीला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया।




हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और आगे कोई अप्रिय घटना न हो। रातभर स्थिति नियंत्रण में रही।

