सुरेंद्र कुमार व्यास बने ‘अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ’ बीकानेर के जिला संयोजक



बीकानेर , 15 अक्टूबर । अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश तड़वी ने सुरेंद्र कुमार व्यास को संघ की बीकानेर जिला इकाई का संयोजक मनोनीत किया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय संयोजक सतीश चौबे जी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधाकर द्विवेदी की अनुशंसा पर, तथा मातृ शक्ति विंग की राष्ट्रीय सह संयोजक सुधा आचार्य द्वारा प्रस्तावित नाम के आधार पर किया गया है।




राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने श्री सुरेंद्र व्यास को यह दायित्व मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। सुरेंद्र व्यास को निर्देश दिया गया है कि वे अगले 15 दिनों के भीतर बीकानेर जिले की कार्यकारिणी का गठन करें। उनका मुख्य उद्देश्य मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की रीति-नीति को समाज में प्रचारित और प्रसारित करना है, तथा सनातन सलिला नर्मदा को संपुष्ट करने में सक्रिय सहयोग प्रदान करना है।




