महात्मा गांधी स्कूलों के सरप्लस प्रिंसिपल और लेक्चरर को मिली नई पोस्टिंग


बीकानेर, 24 जुलाई। राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए नए सिरे से चयनित प्रिंसिपल और लेक्चरर की पोस्टिंग के बाद, अब उन शिक्षकों को नए स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं जो पहले इन स्कूलों में कार्यरत थे और सरप्लस हो गए थे। इस कदम से लगभग डेढ़ सौ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को प्रिंसिपल मिल गए हैं, और पांच सौ लेक्चरर भी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में पहुंच गए हैं।




तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सीताराम जाट द्वारा जारी सभी पोस्टिंग ऑर्डर में, प्रिंसिपल और लेक्चरर को तुरंत अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी प्रिंसिपल और लेक्चरर पहले महात्मा गांधी स्कूलों में कार्यरत थे, लेकिन नए चयनित शिक्षकों को इन स्कूलों में पदस्थापित किए जाने के कारण वे पिछले कुछ दिनों से बिना काम के बैठे थे।


मनचाहे स्थान पर पोस्टिंग, कुछ को दूरी का सामना
निदेशालय ने अधिकांश प्रिंसिपल और लेक्चरर को उनके पूर्व ब्लॉक में ही रिक्त पद पर पोस्टिंग देने का प्रयास किया है। हालांकि, जहाँ पद रिक्त नहीं थे, वहाँ उन्हें अन्य ब्लॉक या जिलों में पोस्टिंग दी गई है। इस प्रक्रिया से कई लेक्चरर और प्रिंसिपल को अपने घर के नजदीक जाने का अवसर मिला है, जबकि कुछ को नई जगह पहुँचने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ेगी। निदेशालय के इस निर्णय से बड़ी संख्या में शिक्षकों को मनचाहा स्थान प्राप्त हुआ है।