तेरापंथ महिला मंडल कोयंबतूर ने किया नवयुवतियों के लिए ‘सखी सम्मेलन’ का सफल आयोजन


कोयंबतूर, 13 नवंबर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल (अभातेममं) के तत्वावधान में, तेरापंथ महिला मंडल कोयंबतूर ने नवयुवतियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम सखी सम्मेलन (‘SAKHI SUMMIT’) का आयोजन स्थानीय तेरापंथ भवन में किया। इस सम्मेलन में कुल 47 युवतियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
स्वागत और आत्म-परिचय
कार्यक्रम का आरंभ मधुर संगीत द्वारा युवतियों के स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात, सभी ने 5 मिनट के लिए ‘ओम भिक्षु’ का जप किया। इसके बाद, सभी युवतियों ने आगे बढ़कर अपना परिचय दिया और अपनी व्यक्तिगत खूबियां साझा कीं, जिससे आपसी जुड़ाव बढ़ा।



चर्चा: ‘क्या डिग्री है सफलता का डगर’
अभातेममं द्वारा निर्देशित महत्त्वपूर्ण विषय “क्या डिग्री है सफलता का डगर” पर सार्थक चर्चा हुई। कई बहनों ने अपने विचार रखे, और सूत्रधार वंदना पारख ने इस चर्चा का बहुत ही सकारात्मक माहौल बनाए रखा, जिससे सभी को विचार रखने का अवसर मिला।



कार्यशाला और खेल
कार्यक्रम को रोचक बनाते हुए अपराजिता नाहटा एवं मधु चौरडिया ने एक सलाद वर्कशॉप का आयोजन किया। उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से तीन स्वादिष्ट जैन सलाद बनाने की विधि सिखाई। इसके अलावा, मजेदार खेलों के आयोजन से युवतियों के बीच आपसी सौहाद्र्य बढ़ा और खुशी का माहौल बना। कई बहनों ने ऐसे परिचय और चर्चा के कार्यक्रमों को और रोचक तथा सार्थक बनाने के सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन बबीता गुनेचा ने किया।








