जैन संस्कार विधि से सम्पन्न हुआ रांका परिवार का नूतन गृह प्रवेश



गंगाशहर। श्रीमती रेखा और सुशील कुमार रांका के नूतन गृह प्रवेश का मांगलिक शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 02 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे उपरांत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन को ‘जैन संस्कारक’ पवन छाजेड़, विनीत बोथरा और देवेन्द्र डागा ने विधि-विधान पूर्वक, मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया।
जैन विधि को अपनाने का आह्वान
जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने इस अवसर पर जैन विधि की विस्तार से विवेचना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपने सभी मांगलिक अवसरों और कार्यक्रमों को जैन संस्कार विधि के अनुसार ही संपादित करवाएँ। जैन संस्कारक पवन छाजेड़ ने रांका परिवार को उनके नए घर के लिए बधाई प्रेषित की।




रांका परिवार के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई और तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित की गई इस जैन संस्कार विधि की सराहना की। यह कार्यक्रम मंगलपाठ के साथ परिसम्पन्न हुआ।



