151 मंदिरों में एक साथ गूंजा सनातन का जयघोष, पोष बड़ा महोत्सव में पुजारियों का हुआ ऐतिहासिक सम्मान


बीकानेर, 4 दिसम्बर । छोटी काशी बीकानेर में रविवार, 4 जनवरी 2026 को भक्ति और सेवा का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा तथा श्री विप्र महासभा के तत्वावधान में आयोजित ’43वें पूजन अनुष्ठान’ के अंतर्गत शहर सहित 151 मंदिरों में भव्य पोष बड़ा महोत्सव और पुजारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दिव्य आयोजन का मुख्य केंद्र नत्थूसर गेट के बाहर लालीबाई पार्क स्थित श्री गायत्री मंदिर रहा।


पूजन अनुष्ठान के साधक पं. योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा) की अगुवाई में वर्ष भर चलने वाले विशेष अनुष्ठानों की श्रृंखला में जनवरी माह का यह सबसे बड़ा आयोजन रहा। प्रात: 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गायत्री माता का विशेष पुष्प शृंगार और पूजन किया गया, जिसके बाद पोष बड़े का भोग लगाकर महाआरती की गई।


151 मंदिरों में एक साथ भोग और ‘आदर्श दंपत्ति’ सम्मान
इस महोत्सव की सबसे अनूठी विशेषता यह रही कि गायत्री मंदिर में संकल्प के साथ सजी हुई 151 भोग की थालियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों में भेजी गईं। इन सभी मंदिरों में एक साथ भोग अर्पित किया गया। इसी कड़ी में, पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिरों की निस्वार्थ सेवा कर रहे पुजारियों को उनके निवास/मंदिर में ही ‘आध्यात्म सेवा एवं आदर्श दंपत्ति सम्मान’ से नवाजा गया। अभिनंदन पत्र भेंट कर पुजारियों की अनुकरणीय सेवाओं को नमन किया गया।
पुजारी बाबाजी का हुआ चरण पूजन और वंदन
गायत्री मंदिर में आयोजित मुख्य समारोह में आध्यात्मिक युग पुरुष पं. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबाजी’ का उनकी धर्मपत्नी के साथ विशेष चरण पूजन किया गया। अनुष्ठान के साधक पं. योगेंद्र कुमार दाधीच ने जल, गंगाजल, त्रिवेणी जल, दुग्ध, चंदन, गुलाब जल और इत्र जैसे सात द्रव्यों से वैदिक रीति से उनके चरण धोए। इसके पश्चात उन्हें साफा, दुपट्टा और शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र भेंट किया गया।
भक्तों का उमड़ा सैलाब, अब अगला पड़ाव गोगा गेट
इस गरिमामय आयोजन में रामकुमार हर्ष, उमाशंकर बहड़, आनंद पनिया, गोपाल छनगानी, गिरिराज बिस्सा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गायत्री मंदिर का परिसर श्रद्धा और उल्लास से सराबोर रहा।
5 जनवरी का कार्यक्रम
अनुष्ठान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सोमवार, 5 जनवरी को बीकानेर के गोगा गेट क्षेत्र स्थित रघुनाथ जी मंदिर सहित क्षेत्र के 21 अन्य मंदिरों में पूजन और पुजारी सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पूरे मल मास के दौरान यह सिलसिला 151 से अधिक मंदिरों में क्रमवार जारी रहेगा।








