बीकानेर में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक कर्मचारी की मौत



बीकानेर, 4 सितंबर। बीकानेर के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक दुखद सड़क हादसे में एक नर्सिंगकर्मी की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हुए इस हादसे में हनुमानगढ़ के टिब्बी निवासी अमनदीप सिंह को एक ट्रक ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। अमनदीप सिंह एक मरीज को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल छोड़कर वापस लौट रहे थे। नौरंगदेसर से आगे हनुमानगढ़ की दिशा में उन्होंने अपनी एम्बुलेंस रोकी और पास में खड़े हो गए। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई।




पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण ट्रक ड्राइवर को आई नींद की झपकी थी। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, क्योंकि अमनदीप अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

