बीकानेर में रक्षाबंधन पर दुखद हादसा, राखी बंधवाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत



बीकानेर, 10 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। अपनी बहनों से राखी बंधवाने जा रहे 29 वर्षीय युवक हरिराम प्रजापत की बाइक एक खड़ी बस से टकरा गई, जिससे इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल, बीकानेर में उसकी मौत हो गई। इस हादसे में हरिराम की पत्नी और बेटा भी घायल हुए हैं।
बहनों को नहीं बंध सकी राखी
जानकारी के अनुसार, हरिराम प्रजापत शनिवार सुबह अपनी पत्नी अन्नपूर्णा और 9 वर्षीय इकलौते बेटे मुकेश के साथ अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए जोधासर गांव जा रहा था। गांव बेनीसर के फांटे के पास उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी एक बस से पीछे से जा टकराई। इस टक्कर में हरिराम गंभीर रूप से घायल हो गया।




उसे तुरंत उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने के कुछ ही देर बाद हरिराम ने दम तोड़ दिया। मृतक की दो विवाहित बहनें अपने ससुराल में भाई का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें राखी बांधने की बजाय अपने इकलौते भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा। शनिवार शाम को गांव लाछड़सर में हरिराम की चिता जली तो हर किसी की आंख नम हो गई। इस दुर्घटना में उसकी पत्नी अन्नपूर्णा और बेटा मुकेश भी घायल हुए हैं।


हरिराम के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना रक्षाबंधन के उल्लास के बीच परिवार और पूरे गांव के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।