तेयुप गंगाशहर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली एवं खाता-बही पूजन कार्यशाला का आयोजन



गंगाशहर, 17 अक्टूबर । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् (तेयुप) गंगाशहर द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली एवं खाता-बही पूजन कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को तेरापंथ भवन गंगाशहर में हुआ। यह आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी के सानिध्य में संपन्न हुआ।




तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि कार्यशाला में ‘जैन संस्कारक’ धर्मेन्द्र डाकलिया, पवन छाजेड, रतन लाल छलाणी, विपिन बोथरा और देवेन्द्र डागा ने जैन मंत्रोच्चार के साथ दीपावली पूजन कैसे किया जाए, इसकी विधि विस्तार से बताई। उन्होंने मंगल भावना यंत्र के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और डेमो के माध्यम से पूजन विधि संपन्न करवाई। इस दौरान पधारे सभी श्रावक-श्राविकाओं को मंगल भावना यंत्र, दीपावली पूजन की विधि के पैम्फलेट और सामग्री वितरित की गई।



कार्यशाला में अखिल भारतीय युवक परिषद् के राष्ट्रीय सहमंत्री अंकुर लूणिया की विशेष उपस्थिति रही। जैन संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया ने सभी से जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली पूजन करने का निवेदन किया और उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
तेयुप गंगाशहर अध्यक्ष ललित राखेचा और सभी गणमान्य जनों ने अंकुर लूणिया का जैन पताका के साथ सम्मान किया। आभार ज्ञापन जैन संस्कार विधि प्रभारी विपिन बोथरा ने किया, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन देवेन्द्र डागा द्वारा किया गया। कार्यशाला का समापन भगवान महावीर स्तुति और मंगलपाठ से किया गया।

