बीकानेर के श्री जैन पब्लिक स्कूल में ‘विंटर मैजिक फेस्ट–2025’ का शानदार समापन, बच्चों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग


बीकानेर, 24 दिसम्बर। स्थानीय श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और ‘लर्न विद फन’ के उद्देश्य के साथ आयोजित तीन दिवसीय ‘विंटर मैजिक फेस्ट–2025’ आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस उत्सव ने न केवल बच्चों को मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि शिक्षा के साथ रचनात्मकता और टीम भावना के महत्व को भी रेखांकित किया। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इस फेस्ट में अपनी ऊर्जा और अद्वितीय कौशल से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।


फेस्ट के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों ने परिसर को जीवंत बनाए रखा। रैम्प वॉक में जहाँ नन्हे बच्चों ने अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया, वहीं नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त, निशानेबाजी जैसी कौशल आधारित प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों के एकाग्रता स्तर और खेल भावना का परीक्षण किया। इन आयोजनों का मुख्य केंद्र नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का संचार करना रहा।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभिभावकों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मंच से संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की झिझक को दूर कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और उनका उत्साह दोगुना नजर आया।
आयोजन की सफलता पर शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने समस्त शाला परिवार को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे रचनात्मक मंच विद्यार्थियों के मानसिक और सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।








