होटल में युवती से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर बनाए अश्लील वीडियो; ‘जीरो नंबर’ FIR दर्ज


अजमेर, 4 दिसम्बर । राजस्थान के अजमेर में एक युवती के साथ होटल में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और फिर अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में ‘जीरो नंबर’ की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसे अब अजमेर के दरगाह थाने स्थानांतरित कर दिया गया है।


दरगाह थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले उसे अपने विश्वास में लिया और शादी करने का वादा किया। इसी बहाने आरोपी ने उसे अजमेर के दरगाह क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया, जहाँ उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।


अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग और रुपयों की मांग
आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने चुपके से युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। अब जब पीड़िता ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी अब उन अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उससे रुपयों की भी मांग कर रहा है, जिससे वह अत्यधिक मानसिक तनाव में है।
सीओ दरगाह को सौंपी गई जांच
दरगाह थाने के एएसआई श्यामलाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से प्राप्त जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर अजमेर में मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात दरगाह थाना क्षेत्र की होटल में होने के कारण अग्रिम जांच सीओ दरगाह (Circle Officer) को सौंपी गई है। पुलिस अब होटल के रिकॉर्ड खंगालने और आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
क्या होती है ‘जीरो नंबर’ एफआईआर?
अक्सर जब कोई अपराध किसी ऐसे स्थान पर होता है जो शिकायतकर्ता के नजदीकी थाने के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, तो पुलिस ‘जीरो नंबर’ एफआईआर दर्ज करती है। इसके तहत बिना क्षेत्राधिकार की चिंता किए तत्काल मामला दर्ज किया जाता है और बाद में उसे संबंधित थाने (जहाँ अपराध हुआ हो) को ट्रांसफर कर दिया जाता है।








