धनीनाथ गिरि मठ में ऋषि पंचमी पर सप्तऋषियों का पूजन और विशेष अनुष्ठान



बीकानेर, 28 अगस्त। भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा द्वारा आयोजित ‘भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महा अभियान’ के अंतर्गत, धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर, कोटगेट में ऋषि पंचमी महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। यह आयोजन अभियान के साधक पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच का 43वां पूजन अनुष्ठान था।
सप्तऋषियों का पूजन और भोग
पूजन अनुष्ठान में, पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच और पुष्कर से पधारे संत स्वामी श्री ओमानंद गिरि जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सप्तऋषियों की पूजा-अर्चना की। पूजन में वेद शास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा, पुजारी श्री शिव शंकर सेवग और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और आरती में हिस्सा लिया। सप्तऋषियों को विशेष भोग लगाकर उपस्थित सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।




आगामी धार्मिक कार्यक्रम
चातुर्मास के अंतर्गत, यह अनुष्ठान लगातार चार महीनों तक, कार्तिक मास की पूर्णिमा तक जारी रहेगा। भाद्रपद मास में प्रतिदिन पूजन और सत्संग के अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, भादवा मास के विशेष पर्वों पर 151 मंदिरों में एक साथ दिव्य और विशेष पूजन अनुष्ठान किए जाएंगे।


आगामी दिनों में होने वाले कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
30 अगस्त 2025: पूनरासर हनुमान मेला, 31 अगस्त: भगवान दधीचि जन्मोत्सव, 2 सितंबर 2025: रामदेव जयंती,4 सितंबर 2025: भगवान श्री वामन जन्मोत्सव,
आयोजकों ने सभी सनातन धर्म के अनुयायियों से इन पवित्र अनुष्ठानों में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की है। विशेष रूप से यह भी बताया गया है कि इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।