युवक से ढाई लाख की लूट, रेकी कर भागे बदमाश; पुलिस खंगाल रही CCTV



बीकानेर, 12 अक्टूबर। राजस्थान के बीकानेर जिले में कोठारी हॉस्पिटल के पास देर रात बदमाशों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार तीन बदमाश एक युवक से ढाई लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।
सप्लाई कलेक्शन के दौरान हुई वारदात
सीओ श्रवण दास संत ने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान हर्ष विजय के रूप में हुई है, जो सोयाबीन तेल की सप्लाई का काम करता है।




वारदात का तरीका: शुक्रवार रात हर्ष विजय बाजार से कलेक्शन लेकर लौट रहा था। तभी कोठारी हॉस्पिटल के पास तीन बदमाश एक बाइक पर आए। बदमाशों ने हर्ष विजय को धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।



पुलिस कार्रवाई: वारदात की सूचना मिलते ही नया शहर और मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटना स्थल और भागने वाले संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने नया शहर, मुक्ताप्रसाद और नाल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी भी कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को संदेह है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी।
