बुधवार, 16 जुलाई देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दिपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्णा 6
======================
1 कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली में सुरक्षा का महाकवच: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के लिए 5000 जवान, 50 कंपनियां और ड्रोन सर्विलांस के साथ सुरक्षा का महाकवच तैयार किया गया है।
2 PM आवास पर CCS की अहम बैठक: आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक होगी।
3 आधार बायोमैट्रिक्स अपडेट की अपील: UIDAI ने बच्चों का आधार बायोमैट्रिक्स अपडेट कराने की अपील की है। 5-7 आयु वर्ग के बच्चों के लिए यह सेवा मुफ्त रहेगी।
4 राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने जताया अफसोस: SDM को थप्पड़ मारने के आरोप में चर्चा में आए नरेश मीणा खाटू श्याम के दरबार पहुंचे और अपनी घटना पर अफसोस जताते हुए बताया कि गलती कैसे हुई थी।
5 बिहार NDA में खटपट: बिहार चुनाव से पहले NDA में खटपट शुरू हो गई है। चिराग पासवान को लेकर LJPR और JDU में ‘महाभारत’ छिड़ गई है, जिसमें सांसद और प्रवक्ता आमने-सामने हैं।
6 भारत ने बनाई 8 मैक वाली मिसाइल: भारत ने ब्रह्मोस से भी बड़ा धमाका करते हुए 8 मैक वाली मिसाइल बनाई है, जिसके आगे S-500 भी फेल है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर वापस लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘भारत का गर्व’ बताया।
8 निमिषा प्रिया की मौत की सजा टली: भारत सरकार के दखल के बाद निमिषा प्रिया को राहत मिली है और उनकी मौत की सजा टल गई है।
9 शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने पर कांग्रेस नेता को आपत्ति: एक कांग्रेस नेता ने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी दलित को भेज देते।
10 डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप: 22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, अस्पताल ने लाखों रुपये वसूले। माता-पिता को अपना घर और गहने बेचने पड़े।
11 कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि इससे ट्रायल प्रभावित हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी।
12 हरियाणा में नाबालिग से रेप और देह व्यापार का खुलासा: हरियाणा की एक नाबालिग ‘छांगुर बाबा’ के चंगुल में फंस गई, जिसने कथित तौर पर पहले उसका बलात्कार किया और फिर स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया। अश्लील वीडियो दिखाकर उसे डराया जाता था।
13 ममता बनर्जी का भाजपा पर निशाना: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर मतदाता सूची से नाम हटवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में यही तरीका अपनाया गया और अब बिहार में भी यही किया जा रहा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के 22 लाख प्रवासी मजदूरों पर शक की नजर से देखे जाने का भी आरोप लगाया।
14 मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का वार्षिक सत्यापन: मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत लाभान्वित अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं और उनके बच्चों का प्रतिवर्ष जुलाई में पेंशनर्स के जीवित होने और बच्चों के अध्यनरत रहने के आधार पर वार्षिक सत्यापन होगा।

pop ronak

15 खेलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मिलेंगे महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार: राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को महाराणा प्रताप एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार-2025 देने का निर्णय लिया है। आवेदन 31 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे।
16 जिला स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को: ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम के चलते गुरुवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई अब शुक्रवार को होगी।
17 बीकानेर शिक्षा विभाग लगाएगा 33 लाख पौधे: जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई समग्र शिक्षा अभियान की बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शिक्षा विभाग को जिले में करीब 33 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया। स्कूलों में 10% नामांकन बढ़ाने और मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
18 सहकार एवं रोजगार उत्सव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में जयपुर में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ होगा, जिसका सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर होगा। जिले के 292 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।
19 बीटी कपास में गुलाबी सुंडी प्रबंधन कार्यशाला: कृषि विभाग द्वारा कपास में कीट व्याधियों के प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें गुलाबी सुंडी से बचाव के लिए किसानों को फेरोमोन ट्रैप वितरित किए गए।
20 राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी: राजस्थान में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ सकता है। आज जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर में अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं।
21 SCO बैठक में आतंकवाद पर जयशंकर का सख्त रुख: चीन में SCO की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने की बात कही और पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने रूसी और ईरानी समकक्षों से भी मुलाकात की।
22 जयशंकर ने चीन के सामने पाक को लताड़ा: जयशंकर ने एससीओ में चीन के सामने ही पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
23 ‘सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री?’: शी जिनपिंग के साथ जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘विदेश मंत्री सर्कस चला रहे हैं?’
24 सत्यजीत रे के पैतृक घर को बचाने आगे आया भारत: भारत ने बांग्लादेश से सहयोग की अपील करते हुए सत्यजीत रे के पैतृक घर को बचाने की पहल की है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 नाटो की भारत को धमकी: नाटो ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उसने कहा कि चाहे भारतीय पीएम हों या चीनी राष्ट्रपति, रूस को जंग रोकने को कहें, वरना नतीजा भुगतना होगा।
26 कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग कंपनी को नोटिस: कांगड़ा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही पैराग्लाइडिंग कंपनी और पायलट को नोटिस जारी किया गया है। दो दिन पहले गुजरात के एक टूरिस्ट की मौत हुई थी।
27 प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी: केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दे दी है। यह योजना कम कृषि उत्पादन वाले 100 जिलों पर फोकस करेगी और 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इस पर हर साल 24,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
28 कैबिनेट ने शुभांशु शुक्ला की यात्रा की सराहना की: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस मिशन ने भारत को अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने के एक कदम और करीब पहुंचा दिया है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को नई ऊर्जा देगा।
29 टेस्ला का भारत में पहला शोरूम ओपन: टेस्ला का भारत में पहला शोरूम खुल गया है। अमेरिका के मुकाबले भारत में कार खरीदना महंगा होगा। टेस्ला भारत में 8 चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी, जहां एक बार में 252 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। इसे टाटा-महिंद्रा से चुनौती मिलेगी।
30 सेंसेक्स में तेजी: सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर 82,634 पर बंद हुआ, दिन के निचले स्तर से 300 अंक संभला। बैंकिंग, IT और ऑटो शेयरों में तेजी देखी गई।
31 संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा। केंद्र सरकार आठ विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, और जोरदार हंगामे के आसार हैं।

32 जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग: खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए कानून लाने की मांग की है।
33 CDS का बयान: विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कमजोर बना रही: CDS ने कहा कि ‘कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते’। उन्होंने विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता को कमजोर बताते हुए स्वदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत पर जोर दिया।
34 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तानी ड्रोन कैसे फुस्स हुए: अजित डोभाल के बाद CDS ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तानी ड्रोन के फुस्स होने का खुलासा किया।
35 महाराष्ट्र विधानसभा में प्रदर्शन: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के विधायक लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे और शिवसेना MLA के खिलाफ प्रदर्शन किया। गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारा था।
36 पटना में रनवे टच करके दोबारा उड़ा विमान: पटना में एक विमान रनवे टच करके दोबारा उड़ गया और 4 चक्कर लगाने के बाद दोबारा लैंडिंग कर पाया, जिससे 173 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।
37 झारखंड JMM का सोशल मीडिया हैंडल रिकवर: झारखंड JMM का ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) रिकवर हो गया है। हेमंत सोरेन ने इसकी जांच के आदेश दिए थे।

38 बालासोर मामले पर सियासी गर्मी बढ़ी: बालासोर मामले पर सियासी गर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस ने 17 जुलाई को ‘ओडिशा बंद’ का ऐलान किया है, जिससे बीजेडी भी भड़की है।
39 हित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप?: बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं।
40 इनेलो अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनके बेटे को संदेश भेजा कि “उसको समझा ले, वर्ना राठी के पास भेज देंगे।” इस संबंध में चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई है।
41 असम के जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा: असम के एक जवान का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंच गया है। किन्नौर में कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जवान की मौत टहनियों की चपेट में आने से हुई थी।
42 हरदोई के बच्चा अस्पताल में आग: हरदोई के एक बच्चा अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद बच्चों को गठरी की तरह बांधकर सीढ़ी से नीचे उतारा गया। फायर ब्रिगेड की टीम आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची।
43 दिल्ली के जगतपुरी में आग, दो की मौत: दिल्ली के जगतपुरी इलाके में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं और छह लोगों को बचाया गया। पड़ोसियों का कहना है कि घर में पावर बैंक की फैक्ट्री थी।
44 CDS का बयान: स्वदेशी तकनीक की जरूरत पर जोर: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने कहा, “कल के हथियारों से आज की जंग नहीं जीत सकते।” उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भरता हमें कमजोर बना रही है और स्वदेशी उन्नत टेक्नोलॉजी को अपनाना बेहद जरूरी है।

============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *